जनपद मेरठ के गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर डी आई जी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा निरीक्षण
जनपद मेरठ के गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर जानी पुल से भोला झाल,नानू पुल, दौराला पुल, सलावा झाल, मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक कांवड मार्ग का निरक्षण किया गया । कांवड ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया एवं कांवड़ मार्गो पर एक्सीडेंट के दृष्टिगत मोबाइल पैट्रोलिंग बढाने के निर्देश दिये गये। मार्ग में बने शिविरो मे सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य सेवाओ का निरीक्षण कर शिविर संचालको से वार्ता की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कांवड मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भोला झाल, नानू पुल, दौराला पुल, सलावा झाल आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान परिलक्षित हुई कमियों को शीघ्र दूर करने एवं व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के सर्व-सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।
संवाददाता शाहिद हसन