संवादाता: सैय्यद शाहनवाज अशरफ
अम्बेडकर नगर
दिल्ली क्राइम न्यूज़
इल्तिफातगंज व किछौछा में भी प्रशासक तैनात
अंबेडकरनगर
नगर पंचायत इल्तिफातगंज व अशरफपुर किछौछा में शुक्रवार को प्रशासक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले नगर पालिका अकबरपुर, जलालपुर व टांडा में बीते दिनों ही प्रशासक तैनात कर दिए गए थे।नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही प्रशासकों की तैनाती शुरू हो गई थी। शुक्रवार को नगर पंचायत इल्तिफातगंज व अशरफपुर किछौछा में प्रशासक तैनात हो गए। इन दोनों नगर पंचायतों में प्रशासक के तौर पर डीएम व एडीएम के अलावा संबंधित नगर पंचायत के ईओ कार्य करेंगे। इल्तिफातगंज में अधिशाषी अधिकारी उमेश पासी जबकि अशरफपुर किछौछा में ईओ मनोज सिंह बतौर प्रशासक तैनात किए गए हैं।अशरफपुर किछौछा में शबाना खातून बतौर अध्यक्ष काम कर रही थीं जबकि इल्तिफातगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष के तौर पर शौकत जहां चुनी गई थीं। इन दोनों का ही कार्यकाल खत्म हाने पर अब प्रशासक को जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले 26 दिसंबर को नगर पालिका अकबरपुर जबकि 30 दिसंबर को टांडा व जलालपुर में संबंधित ईओ ने प्रशासक के तौर पर काम शुरू कर दिया था।
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को उच्च न्यायालय प्रयागराज की बेंच ने पुराने सभी आदेशों को निरस्त मानते हुए नगर निकायों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद प्रशासक के तौर पर त्रिस्तरीय समिति को काम करने का आदेश दिया था।इसके बाद शासन की तरफ से जारी आदेश मेें कहा गया कि बतौर प्रशासक डीएम, एडीएम तथा संबंधित नगर पालिका व नगर पंचायत के ईओ तैनात होंगे। यह भी कहा गया कि समिति दैनिक कार्यों को ही कराएगी। कोई भी नीतिगत कामों पर काम नहीं करेगी और न ही कोई निर्णय लेगी।