INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जाट सेवा संघ ने मनाया महाराजा नाहर सिंह जी का बलिदान दिवस व दीनबंधु सर छोटू राम की पुण्यतिथि

जाट सेवा संघ ने मनाया महाराजा नाहर सिंह जी का बलिदान दिवस व दीनबंधु सर छोटू राम की पुण्यतिथि



रवीकरन सिंह / अलीगढ़/ आज अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने समिति के कैंप कार्यालय पींजरी पैंठ पर महाराजा नाहर सिंह का बलिदान दिवस व दीनबंधु सर छोटूराम की पुण्यतिथि उनके छायाचित्र पर धूप दीप व पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि व किया नमन समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया दीनबंधु सर छोटू राम को गरीबों का मसीहा कहा जाता था पर छोटूराम दीन दुखियों और गरीबों के बंधु व किसानों के मसीहा थे सर छोटू राम कहते थे के ए मेरे भोले किसान मेरी दो बात मान ले एक बोलना सीख ले दूसरा दुश्मन पहचान ले दीनबंधु सर छोटूराम कहते थे पलवल से पेशावर तक जो हल की हथेली पर हाथ रखता है और जिसके कुर्ता से मेहनत के पसीने की गंध आती है वह सब मेरे बेटे हैं वहीं मौजूद चौधरी रामदास सिंह ने बताया कि महाराजा नाहर सिंह कहते थे कि मैं तुमसे और ब्रिटानी राज्य से कुछ मांग कर अपना स्वाभिमान नहीं खोना चाहता मैं तो अपने सामने खड़े हुए अपने देशवासियों से कह रहा हूं कि क्रांति की चिंगारी को बुझने मत देना इस मौके पर सोमदत्त शर्मा राजकुमार शर्मा चौधरी बलबीर सिंह अजीत सिंह फौजी योगेश कुमार जैन रामगिरी महाराज रुपेंद्र कुमार लोकेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे |