झाझा में ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत
धनबाद जाने के दौरान हुआ हादसा, फेरी का काम करते थे मृतक।
जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन के खलासी मोहल्ला के पास आरा - टाटानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में अपरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झाझा रेल पुलिस को दिया।
सूचना मिलते ही झाझा रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई। छानबीन के दौरान पुलिस को बुजुर्ग के पैकेट से एक डायरी मिला। जिसमें कई फोन नंबर लिखे थे।
पुलिस ने लिखे फोन नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। बुजुर्ग की पहचान मोहम्मद नसीम (60) खैरा थाना क्षेत्र के जीतझींगोई वार्ड नंबर 5 इलाके के रूप में हुई है।
परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिसे लेकर परिजनों ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया, और शव को लेकर गांव चले गए। घटना के बारे में मृतक के बेटे मोहम्मद सलामुल अंसारी ने बताया कि सुबह धनबाद जाने को कहकर घर से निकले थे।
तभी मोबाइल पर जानकारी मिली की ट्रेन से गिरकर पिता की मौत हो गई है। बेटे ने बताया कि मेरे पिता कपड़ा फेरी का काम करते थे। जिसे लेकर बराबर धनबाद जाते रहते थे। बेटे ने बताया कि धनबाद में कई रिश्तेदार भी है। जहां से वह कपड़ा लाया करते थे। जिसे वो जमुई में घूम-घूम कर बेचते थे। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल था।
दिल्ली क्राईम प्रेस
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार