INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जय श्री राम के गगन भेदी नारे के साथ निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

जय श्री राम के गगन भेदी नारे के साथ निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

 

बिहार/जमुई:-टेलवा बाजार स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर से गगनचुंबी जय श्री राम के नारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा टेलवा पंचायत के सभी गांव सहित बांका जिले के गोबरदाहा,पिपराडीह, गोरी अम्मा एवं कनोदी पंचायत के सियाटांड होते हुए आसपास के सभी गांवों के मंदिरों में अक्षत कलश को विराजमान किया गया। टेलवा बाजार के निवासी एवम समाज सेवी श्रवण विश्वकर्मा के नेतृत्व में गांव के युवकों के द्वारा लोगों को 22 जनवरी "श्री राम मंदिर" प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया और महत्व को समझा गया । समाजसेवी श्रवण विश्वकर्मा ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है, राम भक्त युवा घर घर जाकर अक्षत का वितरण कर रही है और साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को धूमधाम से मनाने का आग्रह कर रही है। इस शोभायात्रा में गुड्डू कुमार, राहुल गुप्ता, जतिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, जिमी विश्वकर्मा चंद्रशेखर पांडेय , विशाल गुप्ता, विशाल सिंह, रोहित चौधरी, विकास, रोशन, संतोष प्रहलाद,अभिषेक, विजय रूपेश, श्रुति कुमारी, श्रेयशी ,स्नेहल, सहित सैकड़ो राम भक्त शामिल थे