INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जाली नोटों को बाजार में खपाने वाले 02 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से 77 हजार रूपए बरामद।

जाली नोटों को बाजार में खपाने वाले 02 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से 77 हजार रूपए बरामद।

 

निखिल सैनी, संवाददाता। अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कल रात्रि को एसओजी मुजफ्फरनगर व एटीएस साहरनपुर की संयुक्त टीम ने जाली करेंसी नोटों को बाजार में खपाने वाले 02 शातिर आरोपियों को चरथावल रोड पर काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 77 हजार पांच सौ रुपये (जाली करेंसी नोट) दो मोबाईल फोन, तीन एटीएम कार्ड, एक मोटरसाईकिल व अन्य प्रपत्र बरामद किये है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कल रात्रि को पुलिस को मुखबिर की द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग जाली नोटों की भारतीय करेंसी को खपाने का प्रयास कर रहे हैं जिस आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में थाना क्षेत्र सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर का फुलेन्द्र उर्फ कोच पुत्र बाबूराम व थाना क्षेत्र सरसावा, सहारनपुर का सद्दाम पुत्र हारून शामिल हैं। जबकि पुलिस को मामले से जुड़े अन्य आरोपी सलीम पुत्र युसुफ व आरोपी मुजम्मिल की तलाश जारी है।