INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

प्रयागराज जलकल विभाग बकाया कर वसूलने में असमर्थ

*प्रयागराज जलकल विभाग बकाया कर वसूलने में असमर्थ*

 

जलकल विभाग बकाया कर वसूलने असमर्थ है प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र ज़ोन4 में एक भवन है जिसका जलकर तकरीबन 1,85,000 रुपए के आसपास बकाया है जानकारी के अनुसार जलकर बकाया उपभोक्ता द्वारा तकरीबन 20 वर्षों से अपना कर का भुगतान नहीं किया जिसका कारण उपभोक्ता का बकाया 1,85,000 हो गया बकाया कर पे इससे पूर्व भी शिकायत की जा चुकी थी ज़ोन4 के अभियंता द्वारा कोई खास कार्रवाई नहीं की गई ऐसा प्रतीत होता है जलकल विभाग बकाया कर को वसूलने में अधिकारियों पे दबाव भी हो सकता है बकाया कर वसूली हेतु नवनियुक्त विभाग के GM कुमार गौरव से पत्रकार की बात हुई जिसमें आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर में ही बकाया कर संपूर्ण रुप से वसूली कर लिया जाएगा देखने की बात है कि इस बार विभाग के नवनियुक्त GM की बातों में कितना दम है या सब खोखली बात है।