INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जलता हुआ रॉकेट फ्लॅट मे घूसने से लगी आग

जलता हुआ रॉकेट फ्लॅट मे घूसने से लगी आग

 

मलाड, दि. 12 नवंबर को रात करीब 9 बजे मालवणी के जनकल्याण नगर स्थित मरीना एन्क्लेव बिल्डिंग के एक फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट नंबर 2401 में जलता हुआ रॉकेट बम गिरने से आग लगी थी । आई विंग की दूसरी मंजिल के फ्लॅट क्रमांक 2401मे लगी थी पर इस हादसे मे कोई घायल नहीं हुआ लेकिन वित्तीय नुकसान हुआ है स्थानीय निवासियों ने पहल की और आग पर काबू पा लिया और बड़े नुकसान को टाल दिया। हालांकि, आग के कारण एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही और आस पास के इलाके के नागरिक मे डर का माहौल सा हो गया था अग्निशमन दल और पुलिस भी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहूँच गये थे l और आगे की जाँच शुरु है l