बताया जाता है कि रविवार को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर एक तवेरा वाहन नौ पर्यटकों को लेकर जा रहा था। तभी गगनगीर इलाके में वाहन सिंध नदी में लुढ़क गया। बचाव दल ने तीन लोगों को तत्काल बचा लिया, चार लोगों की मौत हो गई है।
पर्यटकों को ले जा रहा वाहन नदी में गिरने से 4 लोगों की हुई मौत, तीन को बचाया गया व दो लोग अभी भी लापता हैं
Genral
28/04/2024 07:05 PM 150
X