INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जमुई जिला से 60 किलोमीटर दूर छोटे से गांव टेलवा बाजार में है जगत जननी मां दुर्गा का स्थान ।

बिहार -: जमुई जिला से 60 किलोमीटर दूर छोटे से गांव टेलवा बाजार में है जगत जननी मां दुर्गा का स्थान ।

 

100 साल से भी पुराना है माता का दरबार भक्त की मनोकामना मईया सदेव पूरी की है ।

 

अंग्रेज के शासनकाल से ही लोगों के बीच विश्वास और आस्था का केंद्र बना है।

 

मंदिर का निर्माण तालुका तेलवा के राजपरिवार ठाकुराइन तारा कुमारी के द्वारा उतराधिकारी के मामले में (ठकुराइन तारा कुमारी बनाम चतुर्भुज नारायण सिंह 13 जुलाई 1915) बम्बई उच्च न्यायालय से न्याय मिले के बाद माता का मंदिर का निर्माण करवाया गया लोगो का कहना है ठकुराईन ने मां से इंसाफ की गुहार लगाई थी । तब से लेकर आज तक राजघराने के पारिवार ही मंदिर की देख रेख करते आ रहे है ।

 

परंपरा - सप्तमी के मध्य रात्रि से दंडवत प्रणाम। अष्टमी की रात में हजारों की संख्या में निशिबेल । एवं दसवीं को भव्य मेला प्रशासन की उपस्थित में संपन्न होता आ रहा है ।

 

आस्था - प्रथम पुत्र प्राप्ति के बाद मुंडन माता के चरणों में ही होता आ रहा है ।