पंजाब के सुपरस्टार लीडर राजपाल सिंह जी की टीम में बरेली के धुंआधार लीडर छत्रपाल जी वेद प्रकाश जी और सुधांशु जी थाना इज़्ज़त नगर जनपद बरेली में SHO अरुण कुमार श्रीवास्तव जी को दिल्ली क्राइम का न्यूज़ पेपर देकर सम्मानित करते हुए उनको पेपर के बारे में जानकारी देते हुए आप सभी को एक बात जरूर कहुगा अगर आपने जल्दी से जल्दी अपनी पहचान बनानी है तो अपने पास के थाने चौकी में जाकर अपना परिचेय दे और दिल्ली क्राइम केबारे में जरूर बताएं
इज़्ज़त नगर जनपद बरेली में SHO अरुण कुमार श्रीवास्तव जी को दिल्ली क्राइम का न्यूज़ पेपर देकर सम्मानित किया गया
Genral
07/07/2023 08:46 AM 595
X