जानसठ में 02 मंजिला मकान गिरकर उसके नीचे दबे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त, सभी 19 मजदूरों को निकाला गया बाहर।
निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। कल दिनांक 14 अप्रैल को थानाक्षेत्र जानसठ के ग्राम तालड़ा स्थित एक 02 मंजिला मकान जिसे जैक द्वारा उठाया जा रहा था, जो उठाते समय अचानक से गिर गई तथा काम कर रहे 19 मजदूर उक्त मकान के मलबे में दब गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, NDRF, SDRF टीमों द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया तथा मकान के मलबे में दबे 18 मजदूरों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर दौराने उपचार 02 घायलों की मृत्यु हो गयी है। टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए मलबे में दबे 01 अन्य मजदूर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका जो वर्तमान में जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। वर्तमान में टीमों द्वारा बिल्डिंग के मलबे का बारीकी से निरीक्षण किया गया है जिसमें अब किसी भी मजदूर के दबे होने की संभावना नहीं है।