INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए कम्बल

जयपुर/समाज सेवी डा विष्णु दत्त पुजारी द्धारा कीया गया सैकड़ो जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरण ! शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध करवाएंगे ।

जयपुर/डा विष्णु दत्त पुजारी द्वारा, सालासर बालाजी मंदिर के लक्ष्मी नारायण पुजारी के सानिध्य में, राजस्थान धर्म जागरण मंच से बालक दास महाराज की उपस्थिति में, संघ परिवार के संयुक्त तत्वावधान में घुमंतु छात्रों, कच्ची बस्तियों, फुटपाथों आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कीया गया ।



गत कई वर्षों से सेवा कार्यों से जुड़े, डा विष्णु दत्त पुजारी निःस्वार्थ सेवा कार्य कर समाज और देश के लिए एक मिशाल कायम कर रहे है। इनकी सेवा कार्यों के प्रति समर्पित भाव ने इनको कोरोना काल और लॉक डाउन में भी नहीं बैठने दिया । संक्रमण के इस काल में इन्होंने अपने दुगुने साहस के साथ , जो भी व्यक्ति चाहे वो जरूरतमंद हो, समस्याग्रस्त हो, अभावग्रत हो, अगर इनके संपर्क में आया उनका हर संभव प्रयास से मदद की।



इसी कड़ी में कड़ाके की सर्दी को मध्यनजर रखते हुए पुजारी ने जयपुर व आस पास के इलाकों में जाकर कम्बल वितरण किया व भविष्य में जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा के लिए जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया । 

डा विष्णु पुजारी पुरूष प्रधान समाज में स्त्रियों की महत्ता समझते हुए महिलाओ का सम्मान करने का मौका भी कभी नहीं गवाते इसलिए कम्बल वितरण में बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों का विशेष ध्यान दिया गया ।



राजनीति से परे अपनी मातामही स्वर्गीय गोमती देवी द्वारा विरासत में मिले संस्कार को ही पुजारी अपनी संपत्ति मानते है । इनका कहना है की संतो और घर के बुजुर्गो के आशीर्वाद के कारण ही ये अपने आपको संसार का सबसे बड़ा धनी व्यक्ति मानते है और अपने किसी भी कार्य को ये अपने इष्टदेवता बालाजी की समर्पित करते है । इनका मानना है जो बालाजी को अर्पित करदो वो कभी भी विफल नहीं होता है ।