राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनांक 18/12/2022 रविवार को आगरा रोड़ गोनेर रोड़ विजयपुरा बगराना हरियाणा गोड ब्रह्मण समाज के तत्वावधान में किए जा रहें पोषबाड़ा कार्यकर्म में दिनांक 13/12/2022 बुधवार को रिद्धि सिद्धि के देवता श्री श्री 1008 गणेश जी भगवान को निमंत्रण देकर कार्कर्म में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यकर्म को सफल बनाने की कामना की। जिसके चलते हरियाणा ब्राह्मण समाज ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देकर अपने देश में वासुदेव कुटुमकम का परिचय देकर सांप्रदायिक एकता स्थापित करने का संदेश देने का प्रण लिया। जिसके चलते सभी समाज बंधुओ महानुभवों ने तन मन और धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की भगवान श्री गणेश जी कामना की।
दिल्ली क्राईम ब्यूरो
तहसील हेड हरमुकेश शर्मा