जीडी पब्लिक स्कूल इगलास रोड, खैर की जिज्ञासा ने पाया प्रथम स्थान
रवीकरन सिंह / अलीगढ़ सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें जीडी पब्लिक स्कूल इगलास रोड, खैर की जिज्ञासा चौहान ने पूरे अपने विद्यालय में 96.4% लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय स्थान पर आदित्य भारद्वाज 96.2% तथा 96% अंक प्राप्त कर दिव्यार्ष भारद्वाज तृतीय स्थान , पारस चौधरी 93% अंक लेकर के चौथे स्थान तथा गरिमा शर्मा 92.8% अंक लेकर के पांचवीं स्थान पर रही ।व्यक्तिगत रूप से विषयवार कंप्यूटरएप्लीकेशन शत प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक दिव्यार्ष भारद्वाज ने तथा अंग्रजी में 97 अंक दिव्यार्ष भारद्वाज, जिज्ञासा चौहान ने अधिकतम अंक प्राप्त किए ।आदित्य भारद्वाज ने गणित , विज्ञान विषयों में 95 ,95 अंक तथा जिज्ञासा चौहान ने हिन्दी में 95 अंक अधिकतम अंक प्राप्त किए । प्रधानाचार्य आरके सिंह ने छात्रों एव अभिभावकों को बधाई दी। प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिज्ञासा चौहान के पिता भूपेंद्र सिंह चौहान एवं माता भावना चौहान ने बताया कि हम बेटी के रिजल्ट से खुश हैं और विद्यालय व शिक्षकों बधाई देते हैं ।हमारी बेटी का भविष्य में सिविल सेवा में जाने का मन है उसी को आधार मानकर हमारी बेटी लक्ष्य को दृष्टिगत रखते तैयारी में जुटी हुई है