तलोद नगर में टूटा ज्वैलर्स का ताला, लाखों रुपए की चोरी,व्यापारियों में हाहाकार
साबरकांठा जिले के वाणिज्यिक केंद्र तलोद सहित तालुका पंचक में एक के बाद एक तस्करी की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पहले तलोद गांव से आधी रात को तीन मवेशियों की तस्करी की घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं है कि इसी बीच एक अज्ञात तस्कर ने एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ दिया अहले सुबह बाजार में घुसकर लाखों रुपये के आभूषणों की तस्करी की घटना सामने आने के बाद व्यवसायी वर्ग में हड़कंप मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलोद नगर के टावर चौक व माताजी के चौक के बीच देना बैक के पास सुंधा ज्वेलर्स की दुकान एक माह पहले खुली थी, जो शाम को दुकान बंद कर घर चला गया तभी गुरुवार की अहले सुबह किसी अज्ञात चोर ने ज्वेलर्स के शटर के बीच से उठा कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे सैकड़ों काउंटर केस में रखे छोटे-बड़े सोने के आभूषण व दराज में रखे आभूषण समेत करीब लाखों की चोरी कर ली रुपए लेकर पलभर की ओर भाग गए।
जौहरी का परिवार सुबह-सुबह दुकान पर पहुंचा और घटना की सूचना स्थानीय तलोद पुलिस को दी। उल्लेखनीय है कि तलोद बाजार के मध्य में पुराने पुलिस थाने के पास डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ज्वेलर्स के दुकान का ताला तोड़ कर की गयी इस घटना से स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो गये हैं चाहे तलोद का शहरी इलाका हो या ग्रामीण, तस्करी की घटनाएं फैलती जा रही हैं और तस्कर बौखला गये हैं मानों स्थानीय पुलिस या उसकी जांच एजेंसियों का कोई डर ही नहीं है, एक के बाद एक तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
कमुरता उतरते ही तस्करों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, कर दिया श्री गणेश...
हर साल मकर संक्रांति पर्व के आसपास घटना होती है, लेकिन स्थानीय पुलिस इससे निपटने में पूरी तरह से विफल रही है, पिछले साल भी उत रायण पर्व की पूर्व संध्या पर एक विमल पान मसाला व्यवसायी के गोदाम में तोड़फोड़ की गयी थी. कामुर्ता उतरते ही तस्करों ने कस्बे में सुंधा ज्वेलर्स नामक दुकान पर भी धावा बोल दिया. शटर तोड़कर तीनों तस्कर अंदर घुसे और सोने के आभूषणों को स्कूल बैग की तरह बैग में रखकर भाग निकले। ऐसा होने से रोकने के लिए रात्रि गश्त तेज करना सभी नागरिकों के हित में होगा।
शहर में तस्करों को रोकने और उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि गश्त तेज की जाये ।
शहरी, व्यापारी और चरवाहे भी मांग में हैं।
आज ज्वैलर्स की दुकान में हुई तस्करी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें लगभग तीन लोग सुबह 4-30 बजे के आसपास घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं
तलोद सहित तालुका पंथक में हुई चोरियों को सुलझाने में स्थानीय पुलिस विफल रही
साबरकांठा जिले के तलोद सहित तलोद पंथक में मोबाइल फोन की चोरी, मुहरों की चोरी, करेंसी नोटों की तेज गति, रुपये की चोरी जैसी कई घटनाएं हुईं। इनमें से ज्यादातर घटनाओं को सुलझाने में स्थानीय पुलिस या जिले की एलसीबी एसओजी सहित विभिन्न एजेंसियां विफल हैं फेल हो रही हैं, अब ऐसे हालात बन रहे हैं कि लोग अब कहा जाये और तस्करों के बढ़ते प्रचलन के कारण शहर और तालुड़ा पंचड़ के लोग अराजकता की स्थिति में हैं।
जीतूभा राठोड तलोद साबरकाठा की रिपोर्ट दिल्ली क्राइम न्यूज