जज्झर के सक्षम पब्लिक स्कूल मैं खेली गई सेकंड जुनियर मेन हरियाणा बॉक्सिंग चैंपियनशिप 4 जून से 8 जून तक चली इसमें गुरुग्राम के मोहित गंडास फादर नेम संजीत गंडास गांव गाडौली खुर्द के रहने वाले मोहित गंडास ने 54 किलो भार वर्ग में पहली फाइट भिवानी साई के बच्चे को 5 /0 से हराया दूसरी फाइट हिसार के बच्चे को हराया तीसरी फाइट अंबाला के बॉक्सर को 5/0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मे सोनीपत के बॉक्सर से 3/2 से हार गया मोहित गंडास का ये पहला कंपीटीशन था बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा कोच सुनील मलिक ने बताया सारी की सारी फाइट बहुत अच्छी रही और सिल्वर मेडल मिलने पर गांव मै खुशी का माहौल बना हुआ है गांव के लोगो ने जोरदार स्वागत किया जिसमे दिनेश मास्टर जी के साथ साथ मंजीत गंडास परदीप गंडास अमित मास्टर गंडास ललित गंडास राजू गंडा आसू कटारिया संजीत गंडास विजयपाल गंडास मनीष अंजीत गंडास इत्यादि मौजूद रहे
झज्जर में खेली गई सेकंड जुनियर मेन हरियाणा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते गुरुग्राम के मोहित
Genral
10/06/2023 10:25 AM 499
X