INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

झिंझाना क्षेत्र में विधुत विभाग ने kyc अबडेट करने के लिए चलाया विशेष अभियान

झिंझाना क्षेत्र में विधुत विभाग ने kyc अबडेट करने के लिए चलाया विशेष अभियान दरअसल आप को बता दे कि अभियान के तहत झिंझाना क्षेत्र गाँवो के ओदरी झिमरान बिडोली तिसंग अन्य कई गांवों में विधुत विभाग द्वारा चलाया विशेष अभियान उपभोक्ता को पहचान व अंतर्गत समाधान पखवाड़े के अंतर्गत kyc उपडेट कार्ये करने का काम किया गया झिंझाना के गांवों में चलाया विशेष अभियान ताकि विधुत विभाग की सेवाएं सरल बनाये जा सके आप को बता दे कि ब्रस्पतिवार को बड़े बकायादारों के काटे कनेक्सन व बिल जमा करने की हिदायत दी झिंझाना टाउन के बिजली घर केरटू के गांव बिडोली सादात केरटू ओदरी तिसंग झिमरान बिडोली आदि गांवों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने की विशेष अभियान चलाया व बिल जमा करने का तकादा किया व बड़े बकयादारो के कनेक्सन भी काटने का कार्ये किया व नोटिस जारी किए गांवो के कई घरों में  बिजली चोरी के लिए चेकिंग की व अभियान चलाया गाँवो के घरों में कोई बिजली चोरी नही मिली है चोरी न करने की चेतावनी दी राहुल चोरस्या व je अतर सिंह ने बताया कि  बिल जमा नही करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए विधुत विभाग टीम राजेन्द्र संविदा कर्मी जेई अतर सिंह रविंदर कुमार संविदा कर्मी आदि मौजूद रहे