थाना दनकौर जिला गौतम बुद्ध नगर में थाना प्रभारी सनजे सिंह व A,C, P
सुधीर सहाब ने आस पास के गाँवो के मैन व्यक्तियों को आने वाले त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाए
रखने के लिए बुला कर मिटिंग की जिसमें दिल्ली क्राइम के सुपरस्टार
ग्रेट लीडर अहसान अली को भी मिटिंग में बुलाया और ए, सी, पी,
साहब ने दिल्ली क्राइम का काड॔ और
बैच देख पुछा की आप मिडिया से हो
क्युकी मिटिंग में और मिडिया व
पत्रकार थे लेकिन पूरी मिटिंग में किसी के गले में काड॔ व बैच नही था
और ए, सी, पी,साहब ने अहसान अली का विजिटिंग काड॔ का फोटो
अपने फोन में खिंचा और कहा कि आप मैंने फोन में सेव कर लिए हो
और खुश हो कर पूरी टीम के साथ फोटो खिंचवाये👍👍