INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिला गोंदिया अंतर्गत तहसील आमगाव में सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्दा करने के विरोध में केंद्र सरकार की तानाशाही का कांग्रेसी योंने किया निषेध

जिला गोंदिया अंतर्गत तहसील आमगाव में सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्दा करने के विरोध में केंद्र सरकार की तानाशाही का कांग्रेसी योंने किया निषेध

आमगांव के गांधी चौक में किया गया प्रदर्शन राष्ट्रीय कांग्रेस पक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी के ऊपर केंद्र सरकार के हुकुमशाही , तानाशाही, भावना से ग्रस्त सरकार ने जानबूझकर असंवैधानिक पद्धति से सांसद पर से बर्खास्त किया। जो भारतीय लोकशाही का काला दिन है।
जुलमी हुकूमशाही केंद्र सरकार का निषेध करणे हेतू काँग्रेस कार्यकर्ता शहर के गांधी चौक मे स्थित गांधी प्रतिमा के सामने गोंदिया जिल्हा काँग्रेस के महासचिव रामसिंह चव्हाण के हाथों महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर केंद्र की मोदी सरकार का निषेध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर गोंडा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ईशुलाल भालेकर, संपत सोनी, संतोष दुबे पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शंभू दयाल आग्रिका, जिल्हा सचिव बाबा मिश्रा, तालुका काँग्रेस अध्यक्ष संजय बहेकार, शहर काँग्रेस अध्यक्ष अजय खेतान, कृणाल शेंडे ,आनंद भावे हेतराम, रामकिसन शिवणकर, उज्वल बैस, जिल्हा परिषद सदस्या छापूताई उके, छाया नागपुरे सालेकसा पंचायत समिती सभापती प्रमिला गणवीर, प्रमोद नागपुरे, नेहरु भांडारकर, उपासराव शेंडे बाजीराव मारवते, रितेश चुटे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता सदस्य सदस्या बडी संख्या मे उपस्थित थे।

*हरीहर पाथोडे*