INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिला कारागार में कैदियों ने किया योग और प्राणायाम

जिला कारागार बिजनौर में योगासन प्राणायाम ध्यान 

जिला कारागार बिजनौर में योगासन प्राणायाम ध्यान योग हठयोग ज्ञान योग भक्ति योग कर्म योग लय योग का महासंगम

_________________________

योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार के निर्देशन में जिला कारागार में डॉक्टर नरेंद्र सिंह श्री राम सिंह पाल श्री सोमदत्त शर्मा दो गजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा जिला कारागार में योग कराया गया डॉ नरेंद्र सिंह ने योगासन ग्रीवा संचालन स्कंद संचालन स्कंद खिंचाव ताड़ासन वृक्ष आसान अर्ध कटी चक्रासन पश्चिमोत्तानासन घुटना संचालन गोमुखासन अर्ध मत्स्येंद्रासन नोकासान भुजंगासन सलभासन उत्तानपादासन हलासन सर्वांगासन मयूरासन हास्यासन तथा भक्ति योग गीत द्वारा ध्यान परिवर्तन के माध्यम से परमपिता परमात्मा को पाने के उपाय बताएं तथा कहा गलती इंसान से होती है यहां से जाने के बाद गलती की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए परिवार के लिए समाज के लिए राष्ट्र के लिए अच्छे कार्य करने हैं इस अवसर पर श्री राम सिंह पाल ने कैदियों को अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम उज्जाई प्राणायाम कपालभाति चंद्रभेदी प्राणायाम शीतली प्राणायाम तथा ध्यानकराया श्री सोमदत्त शर्मा ने सूक्ष्म व्यायाम हाथों पैरों की एक्सरसाइज कमर के लिए एक्सरसाइज उछल कूद आसान हास्य आसान कराया डॉक्टर गजेंद्र कुमार शर्मा सेवानिवृत्ति जिला अस्पताल बिजनौर ने कहा की योग एवंआहार परिवर्तन के द्वारा हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं दवाई खाने की आवश्यकता ही ना पड़े इसके लिए हमें प्राकृतिक नियमों को अपनाना होगा तथा प्रकृति की शरण में जाना होगा तभी हम हमारा समाज हमारा परिवार हमारा राष्ट्र स्वस्थ रह सकता है इस अवसर पर जिला कारागार के जिला जेलर श्री रवींद्रनाथ का तालियोसे स्वागत किया गया जिला जेलर श्री रविंद्र नाथ जी ने सभी आए हुए योगाचार्य का योग कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया तथा जलपान कराया अवसर पर जिला कारागार के कर्मचारी एवं कैदियों ने योग किया