INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पेयजल योजना का भूमिपूजन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पेयजल योजना का भूमिपूजन |

दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर ( नि प्र ) जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तवर ने मण्डलेश्वर मंडल के गांव धरगांव झापडी एवं पथराड में पेयजल योजना का भूमिपूजन किया । तीनो पंचायतों में कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार ने की विशेष अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तवर जिला पंचायत सदस्य संगीता कमल क़ानूडे ने शामिल रहे । पथराड पंचायत में विशेष अतिथि जनपद सदस्य नरेन्द्र सिंह पटेल एवं धरगांव झापडी में विशेष अतिथि ठाकुर गौरव सिंह सोलंकी थे । तीनो पंचायतों में लगभग तीन करोड़ की लागत से पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिये काम शुरू हो गया है । इन योजनाओ के शुरू हो जाने के बाद गांवो में पेयजल का संकट समाप्त हो जायेगा । कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री संदीप हिरवे , कमल क़ानूडे धरगांव सरपंच दीपेन्द्र सिंह रावत उप सरपंच जितेन्द्र पाटीदार सचिव कैलाश पाटीदार झापडी सरपंच देवीसिंह वसन उपसरपंच मोहिनी सिंह सचिव पूरण सिंह सोलंकी पथराड सरपंच अहिल्या बाई उप सरपंच राजेश पटेल एवं सचिव नरेन्द्र पाटीदार उपस्थित रहे ।