INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आइए! लखीसराय को एक आदर्श जिला बनाएं

 

 

संवादाता:- संदीप विश्वकर्मा

बिहार/लखीसराय:- बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए दीक्षा पोर्टल में  जटिल कोर्स को सरल रूप से पेश करने के लिए"राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020"के गाइडलाइन के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया और साथ ही कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बतलाते हुए शिक्षकों को ये संदेश दिया कि 

" बच्चों को आत्मविश्वास दिलाएं कि वे किसी भी विषय को समझ सकते हैं।"

दीक्षा कार्यशाला के संचालक व्याख्याता विश्वजीत सिंह ने कहा कि " बच्चों को स्वतंत्र रूप से सोचने और विचार करने के लिए प्रोत्साहित करें।"*

 मौके पर 

 मुकेश कुमार (IPEL) एकता कुमारी, अंकेश कुमार  (मंत्रा फॉर चेंज) , बाबूधन कुमार यादव,बबिता कुमारी, मोनी कुमारी, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अंटू कुमार, अमरजीत कुमार, भरत कुमार, चिंटू कुमार ,अंकित कुमार जसवाल, संदीप विश्वकर्मा, मनीष शर्मा आदि मौजूद  थे ।