जिला पश्चिमी चंपारण प्रखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पिपरा दोन में सिलाई मशीन और दवा वितरण किया गया |
हरिंद्र शर्मा / पिपरा दोन ग्राम पिपरा दोन में बाघ आर्छाय परमंडल बेतिया रघिया वन परछेत्र डुमरी द्वारा स्वस्थ सिविर का आयोजन किया गया जिसमे हमारे वन विभाग के रेंजर उत्तम कुमार शर्मा और उनके विभागीय गड़ द्वारा सिलाई मशीन और दवा का डाक्टर राजेश्वर कुमार और उनके पूरे टीम के साथ वितरण किया गया जिसमे कई गांव के ग्रामीण इकठ्ठा हुए उनके बीमारी जांच कर दवा दिया गया । लोग काफी उत्साहित दिखे, यही नहीं बच्चियों को पूरे टीम के द्वारा सिलाई मसीन भी दिया गया । ये देख कर लोगो को बहुत ही खुशहाली हुई । इसी तरह वन विभाग द्वारा गरीब लोग को दवा कपड़ा सिलाई मसीन का वितरण करते देख बहुत गर्व हुआ। इस बीच हमारे कुछ वन विभाग कमलेश प्रसाद ,चंदन कुमार ,बिपिन कुमार संजीव कुमार और स्वस्थ विभाग के रामनाथ सिंह,रवींद्र जी और लक्ष्मी देवी a n m महजूद रहे ।