INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिले में लगातर चल रहें चेकिंग अभियान को लेकर प्रतापगढ़ की ट्राफिक पुलिस दिखी एक्टिव

ख़बर प्रतापगढ़ 

 

पत्रकार सूरज सोनी प्रतापगढ़ 

दिल्ली क्राइम प्रेस 

 

जिले में लगातर चल रहें चेकिंग अभियान को लेकर प्रतापगढ़ की ट्राफिक पुलिस दिखी एक्टिव 

 

प्रतापगढ़ एएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में यातायात एवं सड़क सुरक्षा को देखते हुऐ यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला दिखे एक्टिव 

 

 जिसके अच्छे परिणाम आये हैं परन्तु अभी भी वाहनों पर लाल नीली बत्ती हूटर/सायरन का अवैध प्रयोग चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों पुलिस कलर का प्रयोग एवं चार पहिया वाहनों उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा अनुबन्धित वाहनों को छोड़कर संचालन किया जा रहा है।

 

  दिनांक 11.06.2024 से 25.06.2024 तक निम्न बिन्दुओं पर विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश देते हुऐ कहा 

 

 लाल नीली बत्ती व हूटर सायरन का अवैध प्रयोग, तथा दो पहिया वाहन/चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स का प्रयोग का अधिक से अधिक ई- चालान/प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये दिया निर्देश 

 

चेकिंग के दौरान दुर्व्यवहार ना करें तथा अवैध वसूली ना हो एवं बुजूर्ग व्यक्ति, महिला, दिव्यांग व एम्बुलेंस/मरीज को कोई असुविधा ना हो।

 

वही आज राजापाल टंकी चौराहे पर कई वाहनों का चालान किया गया,,वही कंपनी गार्डन पर बोनट खुलवा कर हूटर का चेकिंग किए,,साथ साथ में टी एस आई राम आग्रे ,हेड कांस्टेबल नागेंद्र कुमार सिंह, एजी अनिल कुमार, पीआरडी प्रभात, पीआरडी तारकेश्वर तिवारी, एसजी रमा शंकर पटेल, लाल बहादुर पटेल, टीपी प्रभात पाण्डे एवम समस्त यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहें।