INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जितेन्द्र कुमार सिंह एवं पी आर वी 375 के जवानों के सहारनिय सहयोग से ढहने से बचा गरीब का आशियाना

*ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर बबीना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह एवं पी आर वी 375 के जवानों के सहारनिय सहयोग से ढहने से बचा गरीब का आशियाना हम आपको बताते चलें कि बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम रिछईयन में आज उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जहां विवादित जमीनी मामले में झांसी निवासी कुछ व्यक्ति बुलडोजर लेकर एक गरीब परिवार का कई वर्षों पुराना आशियाना ढहाने पहुंचे जिसका मामला सिविल कोर्ट झांसी में चल रहा है इस बात की सूचना रिछईयन निवासी राकेश रैकवार ने यू पी एक सौ बारह पर देकर पुलिस सहायता की मांग की तब तत्काल प्रभाव से यू पी एक सौ बारह के हैंड कान्स्टेबल रामगणेश कान्स्टेबल सतीश कुमार चालक संदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचते हुए मामले की बारीकी से जांच करते हुए फरियादी को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया वहीं हमारे बबीना संवाददाता को ग्राम रिछईयन निवासी राकेश रैकवार व उसकी धर्मपत्नी मीना रैकवार ने बताया कि यहां पर हो रहे जमीनी विवाद की किसी जागरूक नागरिक द्वारा दी गई सूचना पर बबीना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर आयेथे और उन्होंने हमारी बात को बड़े ही सालीनता से सुनते हुए हमारी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए हमारे आशियाने को ढहने से बचाया दिल्ली क्राइम प्रेस से एरिया एड्वाइजर पत्रकार दिलीप सिंह यादव की रिपोर्ट*