एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने विश्वास जताते हुए रामराज थाना प्रभारी की कमान जितेंद्र यादव को सौंपी
मुजफ्फरनगर रामराज थानाप्रभारी जितेंद्र यादव अपराधियों के लिए कहर तो पीड़ितों के मसीहा के रूप में भी पहचाने जाते , एक बार फिर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने विश्वास जताते हुए रामराज थाना प्रभारी की कमान इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को सौंपी है।विदित हो कि जितेंद्र यादव पूर्व में पुरकाजी व अन्य थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके है और अब एसएसपी के पेशकार के रूप में अपने ड्यूटी फर्ज को अंजाम दे रहें थे।जितेंद्र यादव पूर्व में पुरकाजी थानाप्रभारी व अन्य थानों में अपनी बेहतरीन कार्य प्रणाली का उदाहरण पेश कर सभी को हतप्रभ कर चुके हैं तथा वही शातिर इनामी बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचा चुके हैं।मेहनत योग्यता कार्यकुशलता के दम पर कार्य करने वाले रामराज थानाप्रभारी जितेंद्र यादव पुलिस महकमें में अपनी अलग पहचान के लिये जाने जाते हैं वह पीड़ितों के लिये मसीहा तो अपराधियों के के लिए कहर है तो वही पुलिस विभाग में या फिर जनता मे अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए मशहूर जितेंद्र यादव ऐसे ही थाना प्रभारी हैं। इनका पूर्व का कार्यकाल बताता है कि उन्होंने पुलिस के गौरव को बढ़ाने के साथ साथ जनता में अपनी अलग खास पहचान कायम की है कही भी रहें हो अपनी कार्यकुशलता का लौहा मनवाया है।रामराज थानाप्रभारी जितेंद्र यादव व्यवहार कुशलता व बेहतरीन कार्यप्रणाली के धनी होने के साथ पुलिस विभाग में अपनी पहचान रखते है थाना रामराज का क्षेत्रफल की द्रष्टि से यह काफी विस्तृत है एक आध गांव ही संवेदनशील है और जहाँ अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद करने की रणनीति बनाते हैं लेकिन रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के सामने यह अपराधी एक बार फिर बेबस हो जाएंगे।जितेंद्र यादव अपनी लगन मेहनत एवं तत्प्रता के दम पर शीर्ष अधिकारियों को विश्वास मे लेकर सदैव बेहतर करने का प्रयास भी करते हैं।जितेंद्र यादव ने पुरकाजी व अन्य थानो में थानाप्रभारी रहते हुए एक नही अनेको इनामी अपराधियों व नशे के सौदागरों को जेल की हवा खिलाई तथा वही अपने अधिकारियो के मार्ग निर्देशन मे कार्य करते हुए जितेंद्र यादव खरा उतरने की कोशिश मे रहें है अपने उच्चाधिकारियों के मार्ग निर्देशन मे बेहतर पुलिसिंग का नमूना पेश करते रहें हैं।जितेंद्र यादव अपनी तैनाती में हर जगह अपनी सेवाओ के दौरान जनता के दिलो पर छाप छोड़ी तथा अपने उच्चाधिकारियों के मार्गनिर्देशन मे जितेंद्र यादव ने एक से बढ़ कर एक गुड वर्क किये तथा कानून व्यवस्था को चाक चैबंद एवं मजबूत बनाकर रखा।इनका कार्यकाल सराहनीय सेवाओ के साथ निर्विवाद रहा है।अब नवीन थाना रामराज में इनकी तैनाती से अपराधो पर काफी हद तक नियंत्रण लगेगा तथा इनका प्रयास है कि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था एवं कानून का राज मजबूती के साथ लागू किया जाएं।जितेंद्र यादव का कहना है कि जनता के साथ यदि पुलिस के सम्बंध अच्छे होंगे तो फिर बेहतर कार्य देखने को मिलेगें क्यों कि जनता का साथ और विश्वास पुलिस की सबसे मजबूत आधार होता हैं,छोटी से छोटी सुचना पुलिस के लिए अकसर उपयोगी और कारगर सिद्ध होती है।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी