INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जो दूसरों के लिये जीते है वे कभी मरते नही है ।

जो दूसरों के लिये जीते है वे कभी मरते नही है ।

दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर=महेश्वर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मातमूर पहुंची विकास यात्रा में कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एस डी एम अग्रिम कुमार एस डी ओ पी मनोहर सिंह गवली सहित भाजपा पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का सरपंच ने पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया शासकीय हाय स्कूल की छात्राओ कु रिधिमा पटेल कु शामिया मंसूरी एवं कु शिवकन्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । ग्राम मातमूर में आयोजित आम सभा में खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओ को चेक वितरित करते हुए कहा की सरकार को बालिका के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा और उसकी गृहस्थी बसाने तक कि चिंता है । लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब सरकार लाडली बहन योजना 1अप्रैल से शुरू करने जा रही है इसके तहत हर विवाहित महिला को सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान निधि प्रदान करेगी । लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रदेश की 18 वर्ष से अधिक उम्र की कुल 44 लाख लड़कियों को 1 लाख 18 हजार रुपये की राशि प्रत्येक हितग्राही को प्रदान की गई है । सरकार अब मेडिकल इंजीनियरिंग आई आई एम आय आय टी की फीस भी सरकार अदा करेगी । लोकतंत्र में मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है जनता पंच से लेकर सांसद तक चुनते हैं जिनमे आपकी शक्ति होती है।इसलिये आप ऐसे लोगो को चुने जो आपकी शक्ति का दुरूपयोग नही करे । हमारा जन प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो जनता की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहे । जो अपने लिये जीते है वे एक दिन मरते है लेकिन जो दूसरों के जीते है वो कभी नही मरते उनके कार्य उन्हें अमर कर देते है । नवागत जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा की जन प्रतिनिधियों के साथ शासकीय मशीनरी गांव में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति को दिलाए ।जिले की सभी 06 विधानसभाओ में विकास यात्राएं चल रही है जो 25 फरवरी तक चलेगी सिर्फ बड़वाह विधानसभा की विकास यात्रा 28 फरवरी तक चलेगी ।

 जन सभा मे कृषि मंत्री व जिलाधीश ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाडली लक्ष्मी कक्षा 7 वी की छात्रा बाल कवित्री निधि पाटीदार सहित लाड़लियों को चेक प्रदान किये ।

इस अवसर पर 2 लाख 4 हजार की लागत से बनने वाली नाली और सी सी रोड का भूमिपूजन भी कृषि मंत्री ने किया ।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी सावन सिंह चौहान भाजपा नेता जितेन्द्र आर्य भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत रोकड़े मंडल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार विक्रम केवट भूरेसिंह पटेल बंटी तँवर रितेश रोकड़े कमल क़ानूडे पूर्व विधायक भूपेंद्र आर्य जिला मंत्री आशा प्रेम वासुरे प्रमिला रनसोरे सरपंच मोहब्बत सिंह कटारे सहित ग्रामीण उपस्थित थे । कर्यक्रम का संचालन एवं आभार कमल पाठक ने माना ।