INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जौनपुर में दिल्ली क्राइम की मीटिंग का किया गया आयोजन

दिल्ली क्राइम के जौनपुर उतर प्रदेश ऑफिस पर दिल्ली क्राइम प्रेस की मीटिंग हुई

जनपद जौनपुर



मछली शहर दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के तहसील हेड विमल कांत के ऑफिस मे दिल्ली क्राइम प्रेस की मीटिंग हुई जहां विमल कांत तहसील हेड की टीम से सभी सम्मानित सदस्य राकेश विश्वकर्मा (सब्सक्राइबर) सुनील तिवारी (सब्सक्राइब) राकेश तिवारी (सोशल वर्कर ) लक्ष्मी कांत मिश्रा (सोशल वर्कर) रागिनी दुबे (सब्सक्राइबर विजय कांत मिश्रा जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे और विजय कांत मिश्रा ने एनजीओ के बारे में विस्तार से बताया और सभी सदस्यों ने एक एक करके बताया कि हम और आप मिलकर के संगठन के माध्यम से लोगों की मदद करें और विजय कांत मिश्रा ने सभी सदस्यों को यह बताया कि गांव के लोगों को जागरूक करें और उनके अधिकार के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और रागिनी दुबे जी ने दिल्ली क्राइम के बारे में विस्तार से बताया की गांव हो शहर हो नजर हर तरफ हो सभी सदस्यों को इस बारे मे जानकारी दी कि गांव में जाकर के लोगों को विधवा पेंशन राशन कार्ड आवास सभी योजनाएं के बारे में लोगों को जागरूक करें

रिपोर्टर सोनू उपाध्याय