एडीजी भानु भास्कर जी को पेन देकर सम्मानित करते पत्रकार सूरज सोनी
जनपद प्रतापगढ़ के रिजर्व पुलिस लाइन में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ADG जोन प्रयागराज भानु भास्कर एवं IG रेंज प्रयागराज प्रेम गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार एवं जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की विशेष उपस्थिति रही। समारोह के दौरान पत्रकारिता जगत से जुड़े दिल्ली क्राइम प्रेस के पत्रकार सूरज सोनी ने मुख्य अतिथियों को सम्मान स्वरूप पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस प्रतीकात्मक सम्मान ने पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाया। समारोह में पुलिसकर्मियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसेवा,सुरक्षा एवं पत्रकारिता के मध्य बेहतर समन्वय को बढ़ावा देना रहा। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पुलिस विभाग की उपलब्धियों की सराहना की और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस सम्मान समारोह ने एक नई मिसाल कायम करते हुए प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोग की भावना को और सशक्त किया।