INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जलुद मंडल में पथ संचलन निकाला गया

जलुद मंडल में पथ संचलन निकाला गया

 

  दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर (नि प्र) जलूद मंडल का पंथ संचलन मंडल विस्तारक योजना के अंतर्गत 8 गांवो के स्वयंसेवको के माध्यम से मंडल केंद्र जलूद पर रविवार को निकाला गया ।जिसमें वक्ता मनीष खेड़े जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख , मंडल कार्यवाह अतुल कुशवाह , विभाग कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक भूपेंद्र चौहान , धरगांव उपखंड कार्यवाह भूपेंद्र पाटीदार व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।