K G N क्रिकेट फाइनल टूर्नामेंट में "मटूरी" गांव की हुई जीत
बलिया(उत्तर प्रदेश) से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट,
सिकंदरपुर क्षेत्र के ब्लॉक -नवानगर अंतर्गत ग्राम बसारीखपुर के खेल मैदान में रात्रि के समय,KGN द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कई गांवों के टीम के बीच किया गया।यह खेल 8 ओवर की थीं।इस शानदार फाइनल मैच का उद्घाटन "सैनिक सेवा संस्थान"सिकंदरपुर के प्रबंधक -प्रमोद यादव के निर्देश मे,मुख्य अतिथि संस्थान के कार्यकारणी सदस्य - मो०सनौबर खान के द्वारा फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया गया।जिसमे युवा अध्यक्ष -मुन्ना सिंह,कोषाध्यक्ष -मनोज गुप्ता, युवा कार्यालय संचालक -मो०नियाज़ अहमद,राम प्रवेश वर्मा,सदस्य कार्यकारणी -मो०सनौबर खान, मो०वाहिद धन्नू, मो०सैफ अंसारी, मो०सैफ खान, मो०कादिर,चंद्रशेखर चौधरी,राज कुमार (संतोष), मो०नौशाद अहमद, मो०इस्तियाक का KGN द्वारा फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही आसपास गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थें।
हमारे वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया गया कि" ग्राम -बालूपुर, बहदुरा और ग्राम -मटूरी के होनहार खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्राम बालूपुर की टीम ऑपनिग कर ,49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ग्राम -बहदूरा की टीम भी शिकस्त हुई।वहीं ग्राम-मटूरी की टीम उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए--50--रन बनाकर कर,--6-विकेट पर शानदार जीत हासिल किया।
उप विजेता ग्राम -बहदुरा एवं बालूपुर की टीम रही।
मैन ऑफ दी मैच ग्राम -बहदुरा के -सोनू हुए, और मैन ऑफ दी ईयर ग्राम -मटूरी के मो०आशिफ को शील्ड व मोमेंटो दे कर पुरस्कृत किया गया"।
सैनिक सेवा संस्थान सिकंदरपुर द्वारा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से, इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जो पूरे क्षेत्र के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त हैं।