मुज़फ्फरनगर KIA शोरूम पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी, ग्राहकों में मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर मौजूद
जनपद मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH 58 पर नरा जडोदा स्थित KIA शोरूम में सैकड़ो की तादाद में ग्राहकों का हंगामा प्रदर्शन,
बताया जा रहा है कि KIA शोरूम के मैनेजर ने ग्राहकों से गाड़ी बुकिंग के नाम पर धनराशि वसूलकर उन्हें फर्जी स्लिप थमा दी और शोरूम का मैनेजर हुआ फ़ुर्र, वही कई ग्राहकों के यहां पर तो कल शादी है जिनकी फूल पेमेंट भी शोरूम में जमा है वही लोगो ने जाकर हंगामा किया जब इस सारे मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और वर्तमान मैनेजर को भी हिदायत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई वहीं लगातार ग्राहकों का शोरूम पर लगा जमावड़ा कर रहे हैं हंगामा।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी