काकरोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो शातिर चोर को भेजा जेल
ककरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर ककरौली थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 64,000 रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ. रविशंकर मिश्र के मार्गदर्शन में की गई। थानाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम खुजेंडा में रामप्रसाद की ट्यूबवेल के पीछे जंगल में छिपे दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम चौहान (पुत्र प्रवीन कुमार, निवासी ग्राम ढांसरी) और चेतन सिंह (पुत्र ब्रह्म सिंह, निवासी ग्राम टन्ढेडा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शुभम से 36,000 रुपये और चेतन से 28,000 रुपये बरामद किए। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवचरण तोमर विवेचक उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार और कांस्टेबल दिनेश बाना शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और उनकी अन्य चोरी की वारदातों में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी