कलश यात्रा के साथ पांच कुंडीय यज्ञ की शुरुआत
साल्हेवारा:- ग्रामवासियों के सहयोग से सात दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का मंगलवार को शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ साल्हेवारा में इस क्षेत्र का सामूहिक बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसकी लगभग पंद्रह दिवस से तैयारी चल थी। शुभारंभ मंगलवार को कृष्ण सेवा संस्थान दमोह मध्यप्रदेश के कथा वाचक पं जितेंद्र प्रसाद तिवारी व अन्य के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। जिसमें साल्हेवारा सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवा धारण कर कलश यात्रा एवं युवाओं ने ओम नमः शिवाय के गूंज के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते बाइक रैली निकाली क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर हवन कुंड का परिक्रमा कर शिव पुराण कथा का रसपान कर रहे हैं। इससे पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव का सुखद वातावरण बना हुआ है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से कमल अग्रवाल फत्ते यादव, दीपक अग्रवाल, रविशंकर मरकाम, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मनोज अग्रवाल, राजू बंशल, शुभम पटेल, मनोज लिवर्टी, दशरथ पटेल, आशीष शर्मा, रामकुमार श्रीवास, संतोष नामदेव, सोनू देवागंन ,परमात्मा दास मानिकपुरी रायसिंह धुर्वे रिंकू पांडेय, मौजूद रहे।
ओमकेश पांडेय