INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कस्बा लक्सर बस स्टैंड के सामने संगम पैलेस में हुआ पत्रकार सम्मान समारोह

उत्तराखंड के कस्बा लक्सर बस स्टैंड के सामने संगम पैलेस में हुआ पत्रकार सम्मान समारोह

 

लक्सर।ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए पत्रकार सम्मेलन में सैकड़ो स्थानीय एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने भाग लिया।पत्रकार सम्मेलन में अतिथियों के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी तथा वरिष्ठ समाजसेवी आजाद अली ने विचार व्यक्त कर पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि जो पत्रकार समाज को आईना दिखता है वही मान्य होता है।पत्रकार को अपनी भूमिका का ख्याल रखकर अपने दायित्व को निभाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पत्रकार जिन परिस्थितियों में अपना कार्य करते हैं वह काबिले तारीफ है।पत्रकार जाति,धर्म व संप्रदाय देखे बिना निष्पक्ष बातों को समाज के सामने लाते हैं,तभी तो प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है।पत्रकार प्राकृतिक या मानवीय किसी भी प्रकार की घटना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचकर आखिर तक वहां की पूरी जानकारी जुटाते हैं तथा पुलिस और पब्लिक तक पहुंचाते हैं।उन्होंने कहा कि आधुनिक पत्रकारिता के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर पत्रकारों को एक मंच पर लाने का उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।सद्दाम अली के संचालन में हुए पत्रकार सम्मेलन में लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज वर्मा,सुंदर गोयल,आफताब रोशन,मोहम्मद असलम,तनवीर आलम, कविता सैनी,जान आलम,प्रवीण सैनी,सलमान अली,श्याम सुंदर,रवि शंकर सैनी, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, दिल्ली क्राईम से ऋषिपाल धीमान,अब्बास अली, डॉक्टर संजय कुमार,सोमवीर सैनी,नीतू कुमार,प्रीतम सिंह,मोहन शर्मा,अमन चौधरी,दुष्यंत शर्मा,आफताब खान,बिजेंदर सैनी,नफीस खान,अनिल वर्मा,स्वराज सिंह,मोहम्मद साजिद,अनवार अहमद नूर,अर्सलान अली,फैजान अहमद,अवनीश कुमार,सरस्वती रावत,मितूशी,फरजाना,आरती सिंह,संगीता कश्यप, शकील अहमद,शहजाद अली,नवेद आलम,दानिश,कमल अग्रवाल,तनवीर चौधरी,आजम भारती एडवोकेट,कुर्बान अली,हेमा भंडारी,हिमांशु आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अंत में सभी पत्रकारों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।