जनपद मेरठ आगामी त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए एस एस पी विपिन सिंह टांडा मध्य रात्रि गस्त
आज दिनांक 25/26.09.2025 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात के साथ रात्रि भ्रमण किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र मेडिकल अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं जिसमें सीसीटीवी कैमरे, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई, अभिलेखों का रखरखाव आदि प्रमुख बिंदुओं का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मेडिकल सहित मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ
