INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

केरल बीजेपी को पत्र भेजकर पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई जान से मारने की धमकी

केरल बीजेपी को पत्र भेजकर पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई जान से मारने की धमकी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है आपको बताते चलें कि नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को केरल का दौरा है, आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले इंटेलिजेंस रिपोर्ट भी लीक हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जारी लेटर मैं उनका हाल राजीव गांधी जैसा करने को लिखा गया है आपको बताते चलें कि यह लेटर मलयालम भाषा में लिखा हुआ है। राजीव गांधी की तमिलनाडु में मानव बम के जरिए हत्या कर दी गई थी व नरेंद्र मोदी को भी इसी तरह के अंजाम की धमकी दी गई है आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले मीडिया में इंटेलिजेंस रिपोर्ट भी लीक हो गई थी जिसमें यह जानकारी दी कि  किस अधिकारी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कौन सा कार्यभार सौंपा जा रहा है।

 

भाजपा मुख्यालय को 17 अप्रैल को मिला लेटर

केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के मुताबिक, उन्हें 17 अप्रैल को मिला लेटर केरल पुलिस को सौंप दिया है। इसे भेजने वाले का नाम एनार्कुलम निवासी जोसेफ जॉनी है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में जॉनी ने ऐसी चिट्‌ठी भेजने से इनकार किया है। हालांकि पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

पते पर मिले व्यक्ति की लिखावट अलग

पुलिस ने बताया, धमकी भरे लेटर में जिस एड्रेस का जिक्र किया गया है, वहां पर एक व्यक्ति मिला। उसे लेटर के बारे में कुछ नहीं पता था। लेटर की बात सुनकर वह काफी डर गया। पुलिस ने उनकी लिखावट का मिलान किया। दोनों मैच नहीं हुए। जॉनी ने कहा हो सकता है कि धमकी देने के पीछे कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मुझे फंसाना चाहता हो। पुलिस ने बताया, धमकी भरा लेटर भेजने वाले ने उसके झूठे पते का इस्तेमाल किया है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। जॉनी के परिवार ने कहा कि उन्हें इलाके के एक अन्य व्यक्ति पर शक है। एक चर्च से संबंधित किसी मामले को लेकर उनका उस व्यक्ति से कुछ विवाद है।