INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

खारवाल समाज यूनाइटेड होकर एग्जीक्यूट करेगाः कोटा मे छात्रावास निर्माण का प्रयास

खारवाल समाज यूनाइटेड होकर एग्जीक्यूट करेगा कोटा मे छात्रावास निर्माण का प्रयास

खारवाल खारोल समाज समिति, कोटा संभाग समिति के समस्त पदाधिकारीगणों के साथ सांगोद उपखंड के सात गांवो के पंच समाजजनों की संयुक्त बैठक आज कोटा जिले के सांगोद तहसील के ग्राम - रामपुर  खारवालो का वास मे भगवान राम जानकी माता मंदिर पर कोटा  संभागीय अध्यक्ष-  श्री सत्यनारायण खारवाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। आज दोनों वर्गों की संयुक्त बैठक मे दोनों वर्गों के समाज एकीकरण के लिखित प्रस्ताव को समाज के दोनों वर्गों के समाज पंचों और संभाग कार्यकारिणी पदाधिकारी गणों  ने अपनी आम सहमति से एकीकरण प्रस्ताव को पारित करते हुए। भविष्य में राजनीतिक और सामाजिक परिपेक्ष मे यूनाइटेड होकर संगठित रूप से कोटा मे समाज का छात्रावास निर्माण और रामपुर मे शाकंभरी माता मंदिर जमीन पर चारदिवारी करवाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया। और संभाग कार्यकारिणी मे बांरा जिला अध्यक्ष के पद पर श्री नंदलाल जी पलायथा की नियुक्ति प्रदान की गई। आज की बैठक मे कोटा संभाग समिति के संरक्षक -श्री राम रतन जी बोरखंडी, दानमलजी शोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- नरेंद्र सिंह खारवाल, बद्री लाल जी बोरखंडी, नंद प्रकाश जी केशवराय पाटन, जिला अध्यक्ष- रमेशचंद डोडिया, कोटा सचिव- रामनाथ शोली, संगठन मंत्री बालचंद, संयुक्त सचिव रमेशचंद्र जगन्नाथपुरा, सदस्य- भीम सिंह, क्षेत्रीय पंचों से राम सिंह जी, रामस्वरूप, मुकेश, रामपुर  खारवालो का वास, पप्पूजी खारवाल घटाल, रामचरण खारवाल गिरधरपुरा, मदन खारवाल मोरु खुर्द, जोधराज खारवाल दरा स्टेशन सहीत अंचल के समस्त पंच समाजजन मौजूद थे। समाज की सभा मे कोटा संभाग समिति की ओर से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को  ट्रॉफी एंव युवाओं को समिति कि टीशर्ट और  वरिष्ठ जनों को कैलेंडर सम्मान स्वरूप सप्रेम भेंट किए। 

 प्रकाश चंद्र भीलवाड़ा राजस्थान