INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद किन्नर समाज ने किया गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

तलोद किन्नर समाज ने किया गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

 

 साबरकांठा तलोद के काजल दे मासी एवं कृष्णा दे मासी एवं समस्त किन्नर समाज की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।जीनकी नोव नोव बेटियों में से दो बेटियां की शादी आज किन्नर समाज के काजल दे मासी एवं कृष्णा दे मासीने बड़ी धूमधाम से कीया आज की महंगाई में जब शादी करना बहुत मुश्किल है तो इन दो गरीब बेटियों की शादी कराने के लिए किन्नर समाज ने आज हर्ष उल्लास के साथ किया इस किन्नर समाज के द्वारा दोनों बेटियों की शादी डीजे के साथ बड़ी धूमधाम से की गई, जिसमें दोनो बेटीयां को सोना चांदी घरेणा, फ्रिज, डबल बेड, तिजोरी, डोरबेल, सभी प्रकार के फर्नीचर और सभी घरेलू सामान शामिल थे और एक भव्य भोजन के साथ बहुत ही भव्य से भव्य शादी की गई। आज के युग में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।सामाजिक जीवन में विवाह एक आवश्यक परंपरा है। आजकल विवाह दो परिवारों को जोड़ता है, जहां एक ओर लोग विवाह पर बहुत पैसा खर्च करते हैं और झूठा दिखावा करने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं।तो इधर किन्नर समाज ने एकजुट होकर इन दोनों बेटियों के माता-पिता से एक भी रुपया लिए बिना यह शादी किन्नर समाज द्वारा कराई गई और दोनों बेटियों को आशीर्वाद दिया। इन बेटियों के माता-पिता ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया है

 

  दिल्ली क्राइम रिपोर्टर

 

 जीतूभा राठोड़ तालोद साबरकांठा