किशनगंज पुलिस द्वारा कोचाधामन थाना कांड सं0-11/24 का महज 10 दिनों के अन्दर उदभेदन करते हुए डकैती की घटना में शामिल 07 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार, 05 मोबाईल, 5800 रूपया, 285 ग्राम चाँदी, 01 टेम्पु तथा 02 मोटरसाईकिल बरामद।
दि0-01:02:2024 के मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे ग्राम बुढीमारी में शीतल कर्मकार के घर पर डकैती की सूचना कोचाधामन पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर कोचाधामन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल घटनास्थल पर पहुँच गई। घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया कि बुढीमारी स्थित शीतल कर्मकार के घर को 20-25 अपराधकर्मियों ने चारों तरफ से घेरे हुए थे तथा घर के मुख्य द्वार को डकैतों द्वारा लोड कर ऑगन के रास्ते घर में प्रवेश कर गये तथा घर वालो को जान से मारने का धमकी देते हुए सभी को बंधक बना लिया। तत्पश्चात् तिजोरी का चाभी लेकर सारा जेबरात एवं रूपये अपने कब्जे में ले लिया। अपराकर्मियों को पुलिस को पहुँचने की खबर मिलने पर खुद को बचाने के लिए बम फेकने लगे और उनमें से कुछ अपराधकर्मी गोली चलाने लगे जिससे एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई और गोली चलाते हुए घटनास्थल से सभी अपराधकर्मी भाग गये। इस संबंध में बादी मनीष कर्मकार के फर्दब्यान के आधार पर कोचाधामन थाना कांड सं0-11/24 दि०-02.02.2024 धारा-395/397 मा०द०वि० में कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए काड के उद्दभेदन, गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन, गुप्तचर एवं सीमावर्ती भानों के सहयोग से अपराधकर्मी के गिरोह का पता लगाया गया। गिरोह के मुख्य सरगना सुशील मोची है। तत्पश्चात् तकनीकी अनुसंधान की सहायता से दि0-11.02.2024 को छापामारी कर घटना कारित करने वाले अपराधकमी 1. अशरफ बालम उर्फ गब्बर उम्र करीब 22 वर्ष पे० रहुल अमीन सा०-पतलुवा, 2. जमील करीब 27 वर्ष पे० जनवारूल उम्र सा०-पतलुबा, वार्ड नं0-17 दोनों थाना-किशनगंज 3. रूपेश कुमार पे० निसाबुलाल सिंह, स०-थुर्रा काचन वार्ड नं0-13, 4. अजफर आलम उम्र करीब 40 वर्ष पे० स्व० शाहिद आलम, सा० गागपुनास, वार्ड नं0-15, 5. संदीप कुमार पे० संगग लाल सा०-अरदनिया, 6. रंजीत कुमार उम्र 43 वर्ष पे० योगेन्द्र बातर, सा० डालिया, वार्ड नं0-15 चारों थाना कोबाधमान सभी जिला-किशनगंज एवं 7. मो० मुस्तकीम उम्र 54 वर्ष पे० स्वo महाबल सा०+थाना-रानीपतरा, जिला पूर्णियाँ को विभिन्न स्थलों से गिरफ्तार किया गया तथा अपरणाकर्मियों से लूट की 5800 रूपया, 285 ग्राम चाँदी एवं बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 01 टेम्पु 05 मोबाईल फोन एवं 02 मोटरसाईकिल को विधिवत् जप्त किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड अनुरधामामार्गत है। शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।