किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर यातायात बाधित है। यहां पर लोग घंटों से जाम में फंसे हैं। ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की थमी रफ्तार
किसानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर सील कर दिए गए। जिससे दिनभर सड़कों पर जाम जैसे हालात रहे। शाम होते-होते हालात और भी बदतर हो गए। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी भीषण जाम देखने को मिला।