उ प्र कुशीनगर में परिवहन राज्य मंत्री के द्वारा सेवरही में बस स्टैंड का हुआ लोकार्पण परशुराम कुमार साहनी/सेवरही के शिव शक्ती नगर हनुमान मंदिर के पास सरकारी बस स्टैंड का हुआ शिलान्यास उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के द्वारा आज मंगलवार के दिन 2बजे किया गया जिसको देखते लोगों में खुशी का लहर देखने को मिला । क्षेत्रीय विधायक डॉ असीम कुमार राय के प्रयास से यहां शिलान्यास हुआ । यहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों को आवा ग़मन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जो यहां बस स्टैंड के होने से काफी सुविधा हो जाएगा ।
कुशीनगर में परिवहन राज्य मंत्री के द्वारा सेवरही में बस स्टैंड का हुआ लोकार्पण परशुराम कुमार साहनी/सेवरही के शिव शक्ती नगर हनुमान मंदिर के पास सरकारी बस स्टैंड का हुआ शिलान्यास
Genral
05/04/2023 10:22 AM 514
X