सिकंदरपुर(बलिया)उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,
"कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न"
स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम सभा -मुड़ेरा के खेल मैदान में बीते दिनों एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम सभा - रहारी एवं ग्राम - बेरूवारबारी के खिलाड़ियों के बीच खेला गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि "सैनिक सेवा संस्थान" सिकंदरपुर के उपाध्यक्ष -रमेश कुमार व कानूनी सलाहकार -धर्मेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप में फीता काटकर किया गया।
खिलाड़ियों से परिचय के साथ ही दोनों टीम के बीच मुकाबला का शुभारंभ हुआ।जिसमे बेरूवारबारी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 45/25 से जीत अपने नाम किया।
निर्णायक टीम द्वारा ग्राम बेरूवारबारी के खिलाड़ी को मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द सीरीज दिया गया।दूर दराज से आए सैकड़ों,कबड्डी प्रेमियों ने मैच का लुफ्त उठाया। वहीं,
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि -धर्मेंद्र सिंह व रमेश कुमार ने हमारे स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि "गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है।जरूरत है उन्हें सही पटल पर लाने की"।उन्होंने आगे बताया कि"इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को देखते हुए,पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैने सफलता पूर्वक कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया। भविष्य में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए भी,बृहद पैमाने पर फुटबॉल मैच का प्रतियोगिता आयोजित कराने की योजना है"।
इस अवसर पर "सैनिक सेवा संस्थान सिकंदरपुर के प्रबंधक -प्रमोद यादव,व्यवस्थापक -रामबाबू यादव,कार्यालय संचालक -दीपक सिंह,युवा अध्यक्ष -मुन्ना सिंह,कोषाध्यक्ष -मनोज गुप्ता,मीडिया प्रभारी -हेमंत कुमार (सोनू),प्रद्युम्न सिंह,भीम,रवि,अभिनाश इत्यादि टीम के साथ स्थानीय सैकड़ों दर्शक मौजूद थें।