INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लल्ला के जन्मोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी

मथुर रिपोर्ट सीमा शर्मा राजू कश्यप, विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी मथुरा को जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है हर गली चौक चौराहे तिराहे रंग-बिरंगे रंग में नजर आ रहे हैं चारों तरफ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होना शुरू हो गया है दिनांक 7 सितंबर 2023 को रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण भगवान का जन्म कंस की जेल में मथुरा में होगा जिसकी तैयारियां जन्मभूमि विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण कर ली गई है सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मथुरा को 13 जोनों में बांटा गया है स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था और असुरक्षा का सामना न करना पड़े मथुरा में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां कहीं राधा कृष्ण का रास तो कहीं माखन चोरी करते हुए कृष्ण तो कहीं कालिया नाग पर नाचते हुए तो कहीं गाय चराते हुए दिखाई जा रहे हैं मथुरा में भीड को दृष्टिगत रखते हुए बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है नवनियुक्त जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूरी चौकसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं स्थानीय समाजसेवियों द्वारा भी बाहर से आने वाले लोगों के लिए भंडारे एवं जलपान की अवस्था जगह-जगह की गई है मथुरा नगरी इस समय तीन लोक से न्यारी दिखाई दे रही है और स्वर्ग से भी सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है देवता भी कृष्ण जन्म देखने के लिए स्वर्ग से मथुरा में आ जाते हैं