INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कुशीनगर के विकास खण्ड तमकुही राज मे स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा की गई विसर्जित

उ प्र कुशीनगर के विकास खण्ड तमकुही राज मे स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा की गई विसर्जित।


 अखिलेश शर्मा / फ़ाज़िलनगर, कुशीनगर तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र सोंदिया बुजुर्ग ।ग्रामीण क्षेत्र वसंत पंचमी के मौके पर बृहस्पतिवार को स्थापित माँ सरस्वती के प्रतिमा को शुक्रवार को गांव की महिलाओं ने पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया।


 तमकुही विकास खण्ड के गांव वसंत पंचमी के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में सरस्वती माँ की प्रतिमा को सोंदिया बुजुर्ग (टोला दुर्खिया )आदि गावो में स्थापित की गई थी।शुक्रवार को एक बजे गांव के लोगो व महिलाओं ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को झरही नदी में विसर्जित किया।इस दौरान शम्भू यादव प्रताप, अभिमान, अभिषेक यादव, अशोक यादव,प्रभु यादव,मनोज यादव,शम्भू यादव ,विशाल यादव ,नरेश यादव ,विक्की यादव ,दीपू प्रसाद , आदि लोग मौजूद रहे। सोंदिया बुजुर्ग गांव में विसर्जित करने के लिए ले जाते गांव के लोग व महिलाएं