उ प्र कुशीनगर बिशुनपूरा ब्लॉक मे सरपतही ग्राम में धर्मेंद्र गोंड़ के घर में गैस सिलिंडर फटने पूरा घर जलकर हुवा खाक
महमूद आलम ,राजहुसैन/ कुशीनगर सरपतही ग्राम में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर आग लग जाने के कारण अचानक फट गया जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया। साथ साथ पड़ोस के घर में भी आग फैल गया और वह भी घर जलकर खाक हो गया। घर में लड़की की शादी के लिए 60 हजार रुपये , जेवरात, कपड़े, रज़ाई , वगैरह सारे जल कर राख हो गया । एक बकरी भी जल कर मर गई। घर के सारे लोग इस ठंड के मौसम मे काफी परेशान हैं क्योंकि केवल शरीर पर कपड़े बच गए हैं । दिल्ली क्राइम प्रेस के तरफ से संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि इन लोगो को मदद करने की यथा संभव मदद करने की कृपा करें।