INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कुशीनगर मे दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली चलाते हूऐ बीएससी सेटर लुटने का प्रयास, ग्रामीणो ने जान जोखिम मे डाल कर बदमाशों को पकड़ा

उ॰प्र॰कुशीनगर मे दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली चलाते हूऐ बीएससी सेटर लुटने का प्रयास, ग्रामीणो ने जान जोखिम मे डाल कर बदमाशों को पकड़ा |



अशोक प्रसाद, कुशीनगर दूदही थाना बिसुन पुरा क्षेत्र के अन्तर्गत बैकुण्ठ पूर कोठी बाजार मे एक सीएससी सेंटर पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटने की कोशिश कि बताते चले पंजाब नेशनल बैंक कि एक सीएससी सेंटर पर बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब 1 बजे केन्द्र मे घुस कर लूटने की कोशिश किये लेकिन नाकाम रहे ग्रामीणों के मुताबिक बदमाशों ने संचालक पर असलहा भिड़ाकर पैसे कि माग की लेकिन सीएससी संचालन ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके कुसुम देवी के अनुसार पैसा न मिलने पर सीएससी सेंटर पर आयी पैसा निकालने कुसुम देवी से उनसे निकाले हुए दस हजार रुपये लेकर तिन बदमाश भागने मे कामयाब रहे लेकिन चौथे ने अपने आप घिरता देख गोलियां चलाते हुए भागने कि कोशिश किया लेकिन गाँव का ही बहादुर जितेंद्र मद्धेशीया ने जान जोखिम मे डालते हूए बदमाश को पकड़ लिया जिसके बाद उनके साथ मे दुर्गेश गुप्ता व भोला गुप्ता व ग्रामीणों ने बदमाश को दबोच लिया गोलीयो से किसी प्रकार कि कोई हताहत नहीं हुई वही ग्रामीणों ने बदमाश के साथ एक अबैध असलहा भी पकड़ लिया इस बहादुरी के जितेन्द्र मद्वेशिया कि लोगों मे चर्चा का विषय बने हुए है कि कैसे अपने जान की परवाह किये बिना गोली चलाते हूए बदमाश को पकड़ लिया जैसे ही ग्रामीणों मे घटना कि भनक लगी तो वहाँ पर हजारों की संख्या मे भिंड जूट गयी मौके पर पहूचे ग्राम प्रधान नूर आलम अंसारी ने लोगों को किसी तरह शान्त कराया ग्रामीणों के सुचना पर मौके पर पहूची डायल 112 व थाने की बिसुन पुरा थाने कि पुलिस पहूच गयी साथ ही अपने उच्च अधिकारियों कि सुचना दी सुचना पाकर मौके पर पहूचे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह क्षेत्र अधिकारी जितेन्द्र सिंह कालरा ने घटना स्थल कि जाच किये वही थाना ध्यक्ष बिसुन पुरा फोर्स आसपास लगी सभी कैमरो कि जाच कि उक्त इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि एक बदमाश हमारे कब्जे मे है और सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है घटना मे लिप्त सभी बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा घटना कि जाच कर कठोर कार्यवाही कि जायेगी