उ प्र कुशीनगर मे दिल्ली क्राइम प्रेस के तरफ से प्रेस रिपोर्टर को DM & SP के लिए दिए गए अथॉरिटी लेटर को जमा कराए गए
आर एन सिंह/ कुशीनगर मे प्रेस रिपोर्टर आर एन सिंह, महमूद आलम, राज हुसैन को दिल्ली क्राइम प्रेस के तरफ से अथॉरिटी लेटर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए गए थे। जो कल दिनाँक 13/2/2024 को DM के आदेशानुसार सूचना विभाग के ऑफिस में जमा कराया गया। दिल्ली क्राइम प्रेस के तरफ से प्रेस रिपोर्टर आर एन सिंह, महमूद आलम, राज हुसैन को अथॉरिटी लेटर वहां के पुलिस अधीक्षक (SP) को दिए गए थे जो इन सभी लोगों के द्वारा जमा कराए गए। जो भी दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा( नैशनल न्यूज पेपर ) के Subcriber (मेंबर) अपने क्षेत्र के किसी भी प्रकार के समस्याओं, खबर, घटनाएँ इत्यादि अगर होती हैं तो अपने जिले के प्रेस रिपोर्टर के माध्यम से अपने समस्याओं का समाधान कराएंगे और अगर कोई न्यूज होगा तो इन्हें बतायेंगे जिससे इनके द्वारा दिल्ली क्राइम प्रेस तक पहुंचाया जाएगा। अर्थात् जो भी दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के मेंबर जॉइन हैं उन सभी की देख रेख इनके अंडर मे रहेगा। जो अथॉरिटी लेटर जमा कराए गए उसकी एक प्रति अधिकारी को और उनके द्वारा जमा के बाद दुसरी प्रति को दिल्ली क्राइम प्रेस ऑफिस को जमा कराए जाएंगे और तीसरी कॉपी प्रैस रिपोर्टर के पास रहेगी।इन सभी लोगों के साथ दिल्ली क्राइम प्रेस के मेंबर भी मौजूद रहे। दिल्ली क्राइम प्रेस के मेंबर गजेंद्र यादव कैमरा मैन की भूमिका में मौजूद रहे।