INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लदनियां: योगिया गांव में भीषण आगलगी, लाखों की संपत्ति जलकर राख

लदनियां: योगिया गांव में भीषण आगलगी, लाखों की संपत्ति जलकर राख

 

लदनियां (मधुबनी) — लदनियां प्रखंड के सिद्धपकला पंचायत अंतर्गत योगिया गांव में सोमवार की देर रात भीषण आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस हादसे में एक घर, एक नई मोटरसाइकिल तथा एक बकरी जलकर खाक हो गई, वहीं पीड़ित परिवार को करीब 2 से 3 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक लगी और तेज़ी से फैल गई। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की टीम को सूचना दी गई, लेकिन जब तक अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

गांव में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे और राहत पहुंचाने की मांग की है।
रिपोर्ट जवाहर कुमार की